स्थानांतरण लाभ से संबन्धित नियम एवं जानकारीयां, क्या करें क्या न करें । केन्द्रीय विद्यालया संगठन मे वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष सम्पन्न होती है, जिसमे कई आधार पर स्थानांतरण लाभ की भी सुविधा दी गई । आइये जानते है स्थानांतरण लाभ लेने के लिए (यदि आप हकदार है तो ) क्या क्या नियम हैं एवं किन किन नियमों एवं तथ्यों को ध्यान मे रखना आवश्यक हैं। 1) स्थानांतरण लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ की सूची : स्थानांतरण लाभ लेने हेतु नीचे दिये गए दस्तावेज़ संलग्न करना आवश्यक हैं : ●ट्रांसफर आर्डर ●रिलीविंग ऑर्डर ●जॉइनिंग रिपोर्ट ●लास्ट पे सर्टिफिकेट/ LPC ●यदि परिवार भी साथ में आ रहा हो तो हो सके तो डिपेंडेंसी सर्टिफिकेट परिवार के सदस्यों का अवश्य ले जाएं । ●फ्लाइट के टिकट एवं बोर्डिंग पास, ट्रेन अथवा बस का टिकट । ●व्यक्तिगत सामान ले जाने वाले ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर RC, ड्राइविंग लाइसेंस, समान का वजन(6000 KG जरूर मेंशन करे) सामानों की सूची , ट्रांसपोर्ट कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर, ओरिजिनल बिल, दूरी का प्रमाण पत्र ,NEFT, RTGS IMPS के द्वारा पेमेंट का प्रूफ। पेमेंट भुगतान की प्रति ।
Circular Solution - One Place for any KVS Circular