नीति आयोग वापस मांग सकता है Atal Tinkering Lab के लिए दिया गया ATL Grant की राशि !
अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) (Atal Innovation Mission) AIM , नीति आयोग द्वारा स्थापित देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल है।
पिछले 4 वर्षों में, AIM ने अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोग्राम लॉन्च किया है। ATL एक स्कूल में स्थापित एक अत्याधुनिक स्थान है, जिसका उद्देश्य 21वीं सदी के उपकरणों और तकनीकों जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 3D प्रिंटिंग, के माध्यम से देश भर में कक्षा 6वीं से 12वीं के बीच युवा मन में जिज्ञासा और नवीनता को बढ़ावा देना है। रैपिड प्रोटोटाइप टूल, रोबोटिक्स, लघु इलेक्ट्रॉनिक्स, डू-इट-योरसेल्फ किट और बहुत कुछ। इसका उद्देश्य ATL और आस-पास के समुदायों के बच्चों के भीतर एक समस्या को सुलझाने की नवीन मानसिकता को प्रोत्साहित करना है। अब तक, AIM ने ATL की स्थापना के लिए देश के 680+ जिलों में 10,000 स्कूलों का चयन किया है। अब तक 7000 से अधिक स्कूलों को वित्त पोषित किया गया है और 2 मिलियन से अधिक छात्रों की एटीएल तक पहुंच है।
AIM (एटीएल) को 2016 में स्थापित किया गया था। जिसके तहत लगभग 10000 विद्यालयों मे ATL Lab स्थापित किए जाने हैं । जिसके लिए नीति आयोग के द्वारा 2000000/- रुपए प्रति विद्यालय का वित्तीय सहायता दी जाएगी । जिसकी प्रथम किश्त के रूप 2016-17 मे सभी विद्यालयों को 1200000/- रुपए की राशि (10 लाख स्थापना राशि के रूप मे एवं 2 लाख रखरखाव हेतु ) दी जा चुकी हैं । शेष 8 लाख की राशि 2 - 2 लाख के रूप मे प्रत्येक वर्ष रखरखाव हेतु दे जानी हैं।
नीति आयोग ने सभी चयनित एटीएल स्कूलों को अपनी एटीएल प्रयोगशालाओं को सफलतापूर्वक चलाने के लिए एआईएम द्वारा एटीएल दिशानिर्देशों को साझा किया गया हैं। जिसका पालन करना अनिवार्य है। समय समय पर एटीएल स्कूलों से एकत्रित व्यापक फीडबैक के आधार पर दिशानिर्देशों को संशोधित किया जाता है। हालांकि, अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) टिप्पणियों और निष्कर्षों, यदि कोई हो, के आधार पर किसी भी समय दिशानिर्देशों को संशोधित करने के लिए स्वतंत्र है।
हाल ही मे AIM द्वारा कई विद्यालयों को पत्र जारी किया गया जिसमे अनुदान को ब्याज सहित वापस करने को आदेशित किया गया हैं । जिसका प्रमुख कारण Fund Utilization हैं। कई विद्यालय AIM द्वारा दिये गए 12 लाख के अनुदान को पूरी तरह से व सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाएँ हैं । जिसके पूरी जानकारी प्रत्येक वर्ष GFR 12-A (Utilization Certificate ) को AIM पोर्टल पर अपलोड कर के दिया जाता हैं। कई विद्यालय इस प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पा रहे हैं । यही कारण है की उन्हे अनुदान की राशि ब्याज सहित वापस करने हेतु आदेशित किया जा रहा हैं ।
AIM द्वारा दिये गए वित्तीय राशि का Utilization सर्टिफिकेट प्रत्येक वर्ष AIM पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य हैं जिसमे सभी जानकारी सही व स्पष्ट होनी चाहिए ।
Fund utilization हेतु ध्यान देने योग्य बाते : -
- ATL के लिए अलग से बैंक खाता आवश्यक ।
- ATL के बैंक खाते मे मौजूद ब्याज को भारत कोष मे जमा करना ।
- फ़ंड का पूरा उपयोग सुनिश्चित करना ।
- फ़ंड का उपयोग दो भाग मे होना निर्धारित है अतः उसे वैसे ही उपयोग करना सुनिश्चित करना । (10 लाख Non Recurring के लिए एवं 2 लाख Recurring के लिए )
यदि उपर्युक्त बिन्दुओं मे से किसी की कमी होती है तो फ़ंड वापस मांगी जा सकती हैं ।
Comments
Post a Comment