केन्द्रीय विद्यालय के ही 400 कर्मचारी अपने पदोनत्ती हेतु नहीं दे पाएंगे केन्द्रीय विद्यालय के ही द्वारा निकाली गयी रिक्तियों के लिए परीक्षा ।
केन्द्रीय विद्यालय ने दिनांक 02-12-2022 को लगभग 7000 शिक्षक एवं गैर शिक्षकों के पदो हेतु विज्ञापन निकाली हैं जिसमे से लगभग 500 गैर शिक्षकों की रिक्ति है, परंतु केन्द्रीय विद्यालय के ही लगभग 400 कर्मचारी अपने अगले पद पाने के लिए इस परीक्षा मे शामिल नहीं हो पाएंगे । क्योंकि मात्र एक से दो महीने के लिए ये अपने अगले पद के लिए परीक्षा के योग्य नहीं हो पा रहें हैं ।
Click Here for full Details of Advertisement for Teaching & Non Teaching Staff of KVS.
Click Here for Full Details of Advertisement for Primary Teachers in KVS
Click Here for Syllabus.
आइये जानते हैं कैसे और क्यों ?
केन्द्रीय विद्यालय के 400 वरिष्ठ सचिवालय सहायक एवं कनिष्ठ सचिवालय सहायक जिनका परीक्षा परिणाम दिनांक 10 जनवरी 2020 को निकाली गई रिजर्व पैनल के द्वारा आया था एवं जिन्हे 01 फरवरी से 15 फरवरी तक कार्यभार ग्रहण करने को आदेशित किया गया था । वो 26 दिसंबर 2022 जो form भरने का अंतिम तिथि है, को एसएसए एवं एएसओ के लिए योग्य नहीं हो पा रहें हैं । क्योंकि मात्र एक या दो महीने के अंतराल के लिए उनके पास 3 साल का अनुभव नहीं हो पा रहा हैं ।
(आपको बता दे की जेएसए से एसएसए अर्थात एलडीसी से यूडीसी बनने के लिए कम से कम 3 साल का एलडीसी का अनुभव एवं एसएसए से एएसओ बनने के लिए 3 साल का एसएसए का अनुभव होना जरूरी हैं ।)
Click Here for full Details of Advertisement, Eligibility for Teaching & Non Teaching Staff of KVS.
अब जो 01 फरवरी 2020 को भी जेएसए या एसएसए (LDC & UDC) जॉइन करते हैं वो भी दिनांक 01 फरवरी 2023 को अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा करते हैं अर्थात वो 26 दिसंबर 2022 जो form भरने का अंतिम तिथि है को एसएसए एवं एएसओ के लिए योग्य नहीं हो पा रहें हैं । मात्र 1 महीने व 6 दिन (नियुन्तम) कम होने के कारण वो अपने अगले पद को पाने के लिए परीक्षा नहीं दे पाएंगे ।
Click Here for Full Details of Advertisement for Primary Teachers in KVS
Click Here for Exam Pattern & Syllabus
अब सोचेंगे क्या फर्क पड़ता हैं इस बार नहीं अगले बार दे देंगे । योग्य ही नहीं तो कैसे दे पाएंगे , सही बात है । लेकिन मात्र 1 या दो महीने के लिए अगला मौका उन्हे कब मिलेगा ? एक साल बाद या दो साल बाद तीन साल बाद या फिर इस बार की तरह 6 साल बाद ! जी हाँ, केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 6 साल बाद ये vacancies नकाली हैं। 2016 के बाद सीधे 2022 मे , वो भी 2016 की vacancies इन्हे paper leak होने के कारण रद्ध करनी परी थी जिसे दुबारा Revised कर दिसंबर 2017 मे निकाली गई । जिसके लिए फरवरी 2018 मे परीक्षा लिया गया एवं उसका परिणाम परीक्षा लेने के एक वर्ष 3 महीने बाद मई 2019 मे निकाली गई। वहीं अगस्त 2019 मे मैन पैनल से Selection किया गया। जबकि दूसरी लिस्ट निकलने मे 5 महीने का समय लगा जो की जनवरी 2020 मे निकली , अर्थात 2016 की निकाली गई भर्ती 5 साल बाद वर्ष 2020 मे पूर्ण होती हैं। यानि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने एक भर्ती पूरी करने मे लगभग 5 साल का समय लिया । (पूरा पंचवर्षीय योजना ही बन गया।)
अब चूंकि 2022 मे संगठन ने फिर से भर्ती निकाली है तो ऐसा लग रहा है की कुछ ज्यादा जल्दी ही भर्ती का विज्ञापन निकाल दिया । वहीं अगर ईसमे 2-3 महीने की देरी होती तो कम से कम जनवरी 2020 मे रिजर्व पैनल से निकले 400 और केन्द्रीय विद्यालय के ही गैर शैक्षिक कर्मचारियों को अपने पदोनत्ती हेतु परीक्षा देने का मौका मिल सकता था । अब इन्हे 4-5 साल तक का इंतजार और करना पड़ेगा ।
Click Here for full Details of Advertisement for Teaching & Non Teaching Staff of KVS.
संगठन के पास रिक्तिया काफी हैं पर शायद समय ही नहीं हैं की वो हर साल vacancies निकाले। और शायद आगे भी समय मिले या न मिले, तो अब जो एक या दो महीने के कारण अपने अगले पद पर जाने का मौका गवा चुके हैं उन्हे शायद अगले 5-6 साल तक ये मौका नहीं मिलेगा ।
Click Here for Full Details of Advertisement for Primary Teachers in KVS
ऐसा नहीं की केन्द्रीय विद्यालय संगठन इसे सही नहीं कर सकता था । उन्हे पता है की जनवरी 2020 मे रिजर्व पैनल द्वारा निकाली गई परिणाम वाले सभी गैर शैक्षिक कर्मचारी इस विज्ञापन के लिए अपने अगले पद के लिए योग्य नहीं हो पाएंगे । उन्हे इस बात का ध्यान रखना चाहिए था । जहां इतने साल देर हुआ वहाँ 2-3 महीने और देर हो जाता तो कुछ फर्क नहीं पड़ता । हाँ पर सभी को परीक्षा मे शामिल होने का मौका जरूर मिल जाता । संगठन की उच्च आधिकारीयों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। उनके ही संगठन के ही कर्मचारी मात्र कुछ महीनों के लिए अपने अगले पद के लिए परीक्षा नहीं दे पाएंगे ।
Important for family pensioners.Photo of order copy not possible here?.
ReplyDelete